Uncategorized

चामुंडा माता मंदिर पर नवरात्रि के अवसर पर अखण्ड ज्योति के रूप में 108 दिए प्रज्वलित किए जा रहे हे

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ/ राणापुर नगर के अति प्राचीन मां चामुंडा माता मंदिर टेकरी मैदान हाई सेकेंडरी स्कूल के पास प्रति वर्ष नवरात्रि के अवसर पर अखण्ड 108 ज्योत जलाई जाती है। प्रति वर्ष अनुसार इस बार भी अखण्ड 108 दीप प्रज्वलित किए जा रहे हे जो की नवरात्रि के 9 दिन तक लगातर प्रज्वलित रहते है। 108 दीप प्रज्ज्वलित में लगभग 30 किलो तेल प्रत्येक दिन लगता है। जो की लगभग पूर्ण नवरात्रि के 9 दिनो में लगभग 20 तेल के डिब्बे लग जाते हे।

अपनी स्वेच्छा से करते हे तेल दान

राणापुर नगर के प्रत्येक भक्त जन अपनी स्वेच्छा अनुसार हर वर्ष यहां पर दीप प्रज्ज्वलित के लिए तेल मंदिर पर दान स्वरूप भेट करते हे जिससे दीप प्रज्ज्वलित किए जाते हे 11 वर्षो से लगातार चली आ रही हे यह दीप प्रज्ज्वलित की परंपरा काफी शहरानीय है। व नगर की धर्म प्रेमी जनता प्रतिदिन इस अखंड ज्योत का दर्शन कर खुद को सौभाग्यशाली समझती हे।

यहां दीप प्रज्ज्वलित 11 वर्षो से लगातार नवरात्रि पर्व पर जलाए जाते हे। जो की आगे भी निरंतर जलाए जाएंगे ।

चामुण्डा माता मंदिर पुजारी मयूर गिरी गोस्वामी जी महाराज द्वारा बताया गया की यह मंदिर राणापुर का अति प्राचीन चामुंडा मातमंदिर हे। जो की लगभग 200 वर्ष पुराना है इसे राणापुर की धरोहर भी माना जाता है प्रति दिन राणापुर नगर व आस पास के कई श्रद्धालु गण मंदिर में आते हे व पूजा अर्चना कर माता जी के शुभ दर्शन करते हे ।

नवरात्रि पर्व पर माता जी का विशेष श्रंगार किया जाता है

नवरात्रि के 9 दिनो तक मंदिर पुजारी मयुर गिरि महाराज द्वारा माता जी का विशेष आलौकिक श्रृंगार होता हे जो की कई भक्त जन माता जी को भेट करते हे उन सामग्री से किया जाता है जिसमे माता जी के 9 अवतारों को 9 दिन तक सजाया जाता है अलग अलग आकृति फूल माला पुष्प कंकू चावल श्रंगार सामग्री से सजाया जाता है जो की काफी आकर्षित होता हे ।

यहां प्रत्येक दिन शाम 7 बजे महा आरती का आयोजन किया जाता है जिसमे कई श्रद्धालु गण बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हे। महा प्रसादी भी वितरण की जाती है ।

यह मंदिर राणापुर नगर से 500 मीटर की दूरी पर हाई सेकेंडरी स्कूल के नजदीक बना हुआ हे जहा शांत वातावरण रहता है व मंदिर के पास ही एक सुंदर गार्डन भी बना हुआ हे । यहां दिन में भी कई भक्त जन आते हे व शांत वातावरण में अपने आप को आनंदित महसूस करते हे ।

11 वर्षो आज तक कभी नही हुआ कोई दीप खंडित

11 वर्षो से लगातार ये दीप प्रज्ज्वलित किए जा रहे हे लेकिन इन 11 वर्षो में आज तक कभी भी इन 108 दीपो में से कोई भी दीपक किसी वजह से 9 दिनो में कई कारण वश खंडित नहीं हुआ है 11 वर्षो से नवरात्रि के 9 दिनो तक माता जी की अपार कृपा से यह दीप प्रज्ज्वलित रहते है जो किसी चमत्कार से कम नहीं हे ।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *